CTET को लेकर क्या है अपडेट :
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के रिजल्ट का भी अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 15 फरवरी को ही जारी किया जाना था। लेकिन इसका रिजल्ट भी अभी तक नहीं जारी किया गया है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड अगले कुछ दिनों में इसपरीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकती है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। दोनों परीक्षाओं में क्या है अंतर :
CTET और UPTET का सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न लगभग एक समान है। हालांकि, एक जैसी दिखने वाली इन दोनों परीक्षाओं में फिर भी काफी अंतर है। दरअसल CTET का आयोजन जहाँ साल में दो बार किया जाता है,वहीं UPTET का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। साथ ही CTET का आयोजन ऑनलाइन मोड में होने लगा है और इसमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी लागू होने लगी है, जबकि UPTET का आयोजन अभी भीऑफलाइन मोड में हो रहा है। इसके अलावा CTET का प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय सरकारी स्कूलों के साथ कुछ अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि, UPTETमें उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती निकलने पर ही आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
अगर आप SSC की किसी भर्ती या यूपी लेखपाल, यूपी कॉन्स्टेबल, रेलवे ग्रुप D जैसी अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इनकी पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप safalta app
डाउनलोड करके सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इन कोर्सेसकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं। तो देर किस बात की तुरंत इनकोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।